ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में आज खेली जाएगी कोड़े और डाट मार होली, 1000 पुलिसकर्मी तैनात

हरियाणा में आज कोरड़ा मार और डाट मार होली खेली जाएगी। कोड़े मार होली हिसार, रोहतक, झज्जर, भिवानी और रेवाड़ी मे खेली जाएगी। इस दौरान देवर के रंग डालने पर भाभी उसे कोड़े मारती है।

हरियाणा में आज कोरड़ा मार और डाट मार होली खेली जाएगी। कोड़े मार होली हिसार, रोहतक, झज्जर, भिवानी और रेवाड़ी मे खेली जाएगी। इस दौरान देवर के रंग डालने पर भाभी उसे कोड़े मारती है।

वहीं डाट होली की बात करें तो यह हरियाणा के पानीपत के नौल्था गांव में खेली जाएगी, जिसमें गांव के लोग दीवारों पर खड़े होकर एक-दूसरे पर रंग डालेंगे। महेंद्रगढ़ में महामूर्खों के सम्मेलन में देशभर के 7 कवि आएंगे।

वहीं हरियाणा के पंचकूला में डॉक्टरों की संस्था ऑल इंडिया मेडिकल एंड रिसर्च एसोसिएशन के सदस्य इकट्ठा होंगे। जहां वे शरीर पर चिकनी मिट्टी लगाकर होली मनाएंगे। वह इसके फायदे भी बताएंगे।

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

नूंह में होली और जुमा एक साथ होने के कारण पुलिस अलर्ट पर है। यहां मस्जिदों के बाह पुलिस के करीब 1000 जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एक बटालियन भी रिजर्व रखी गई है।

पानीपत में साल 1288 से खेली जा रही डाट होली
पानीपत के नौल्था गांव में डाट होली मनाई जाती है। अबकी बार 907वीं बार यह होली खेली जाएगी। गांव में साल 1288 से चली आ रही परंपरा के मुताबिक यह होली खेली जाती है। ग्रामीणों के मुताबिक लाठे वाले, 907 साल पहले फाग के दौरान मथुरा के दाऊजी गांव गए थे। वहां फाग उत्सव में लोगों का आपसी प्रेम देखकर प्रभावित हुए।

 

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

Back to top button