ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा का कुख्यात बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मर्डर के कई केस थे दर्ज

हरियाणा के कैथल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां झज्जर जिले के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल की शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई।

हरियाणा के कैथल से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां झज्जर जिले के कुख्यात बदमाश अनूप उर्फ हेजल की शुक्रवार तड़के पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट की टीम को उसकी राजौंद एरिया में मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने उसको घेर लिया।

इस दौरान खुद को बचाने के लिए बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया और बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार बदमाश के खिलाफ दिल्ली, यमुनानगर, झज्जर और कैथल में हत्या, लूट, डकैती और फिरौती के कई मामले दर्ज थे।

जानें मामला
बता दें कि कैथल के राजौंद एरिया में पुलिस को सुचना मिली थी कि अनूप उर्फ हेजल वहां मौजूद है। एएसआई तरसेम की अगुवाई में पुलिस टीम ने रातभर तलाश अभियान चलाया। सुबह करीब 3 बजे उसे राजौंद-जींद रोड पर मोटरसाइकिल से जाते देखा गया।

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश ने 10 से 12 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे और जवाबी कार्रवाई में हेजल को गोली लगी। उसे कैथल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कई जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश

मृतक बदमाश अनूप उर्फ हेजल पर हरियाणा और दिल्ली में करीब 8 संगीन मामले दर्ज थे। वह लगातार पुलिस से बचता आ रहा था, लेकिन इस बार कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट ने उसे घेरकर मार गिराया। पुलिस का कहना है कि इस एनकाउंटर से क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी और अपराधियों में खौफ पैदा होगा।

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

कई केस थे दर्ज

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनूप उर्फ हेजल झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या कर चुका था। कैथल के पाई गांव में क्रिकेट खेलने जा रहे युवक पर भी उसने गोलियां चलाई थीं। पिछले महीने पुंडरी कस्बे के सलामत स्वीट हाउस पर फायरिंग की थी। इसके अलावा यमुनानगर और झज्जर में भी उसने दो व्यक्तियों को गोली मारी थी। जिसके बाद से फरार चल रहा था।

Back to top button