ताजा समाचारहरियाणा

पर्यावरण मंत्री के क्षेत्र मोलाहेड़ा में दबंगों ने होलिका दहन की आड़ नष्ट किए दर्जनों हरे-भरे पेड़, ग्रीन बेल्ट में बनाई थी

हरियाणा की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने कद्दावर नेता राव नरबीर सिंह आजकल अपने बड बोले पन से काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, जिन पर क्षेत्रवासी व सामाजिक जागरूक नागरिक भी काफी कटाक्ष कर रहे हैं

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: हरियाणा की बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने कद्दावर नेता राव नरबीर सिंह आजकल अपने बड बोले पन से काफी सुर्खियों में चल रहे हैं, जिन पर क्षेत्रवासी व सामाजिक जागरूक नागरिक भी काफी कटाक्ष कर रहे हैं, क्षेत्र के लोगों में चर्चाएं है कि जब से मंत्री को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पास बुलाकर विधानसभा की टिकट दी है तभी से ही उनमें एक नई उर्जा का संचार हुआ है

तथा कुछ ज्यादा ही बोले बन गए हालांकि वह काफी हद तक अपनी बातों पर खरे भी उतरे हैं, लेकिन कहीं कहीं कुछ ज्यादा ही आवेश में आकर कुछ ऐसा बोल गए जिससे भाजपा की जमकर धज्जियां उड़ी चाहे चुनावी सभा व अधिकारियों की बैठक ही क्यों ना हो,जिसका प्रत्याशियों की हार जीत पर भी काफी असर पड़ा हो।

Haryana News: हरियाणा में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर से दर्दनाक हादसा, स्टूडेंट की मौत, वृंदावन होली खेलने जा रहे थे

जिसका ताजा उदाहरण जिले में हुए निकाय चुनाव के रिजल्ट बता रहे हैं। मानेसर नगर निगम क्षेत्र में भी जमकर बोलें थे। वहीं गुरुग्राम निगम वार्ड 6 के जाट बाहुल्य क्षेत्र में समुदाय पर चुनावी सभा में बोली गई बात गांव दौलताबाद में भाजपा प्रत्याशी के भारी पड़ गई। वहीं उनकी विधानसभा क्षेत्र बादशाहपुर के गांव मोलाहेडा सैक्टर 22 में ग्रीन बेल्ट में जलाई गई होलिका दहन भी काफी सुर्खियों में चल रहा है।

जिसमें भाजपा से पार्षद रहे मंत्री के चहेते विवादित रविंद्र, बेदू,उसकी मां रानी पिता रमेश द्वारा कैमरे पर बोला गया कि होली तो यही जलाई जाएगी सच कर दिखाया, जिसकी पुर्व सूचना आरडब्ल्यूए के हितेश यादव ने पुलिस विभाग सहित अन्य उच्च अधिकारी को अवगत करा दिया था।

जिस बारे में जीएमडीए के भाट भी मौका मोबाइल न कर ग्रीन बेल्ट में आग न जलाने की चेतावनी देकर गए थे, लेकिन फिर भी सभी नियम व कानून को ताक पर रखते हुए दबंगों ने थाना पालम विहार एसएचओ बिजेंद्र, प्रवीन,पवन,टीकम सिंह,एसीपी नवीन शय पर ग्रीन बेल्ट में आग लगाकर कानून का उल्लंघन किया वहीं पर्यावरण को भी हानि पहुंचाई है।

Purchase of Mustard: हरियाणा के किसानों के लिए खुशखबरी, 15 मार्च से शुरु होगी सरसों की खरीद

जिसकी जानकारी पर्यावरण मंत्री व उसके स्टाफ को भी थी, लेकिन वह भी वोटो की राजनीति के आगे मौन बन गए। पुलिस अधिकारीयों ने फोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझा। जिससे यही लगता है कि सरकार व पुलिस विभाग के यह दावे कि पुलिस 24 घंटे 7 दिन आम जनता के सरकार के लिए तत्पर रहती है। इसमें जिला उपायुक्त अजय कुमार निगम की भी काफी लापरवाही रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button