ताजा समाचारहरियाणा

Delhi Metro: होली पर मेट्रो में सफर करने वाले ध्यान दें! वरना हो सकती है परेशानी

होली पर रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। आज होली के कारण सुबह 6 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। ताकि मेट्रो के कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली मना सकें।

होली पर रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। आज होली के कारण सुबह 6 बजे से दोपहर ढाई बजे तक मेट्रो का परिचालन बंद रहेगा। ताकि मेट्रो के कर्मचारी अपने परिवार के साथ होली मना सकें। लेकिन इसके बाद दोपहर ढाई बजे से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी कारिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होगा।

यात्री दोपहर ढाई बजे से मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने दो दिन पहले ही सूचना जारी लोगों को जानकारी दी थी। होली के दिन ना सिर्फ दिल्ली मेट्रो बल्कि नोएडा की एक्वा लाइन मेट्रो की समय सारणी में बदलाव हुआ है।

UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी
UP News: रात को घर के बाहर गाड़ी खड़ी की तो लगेगा चार्ज! अब पार्किंग पड़ेगी आपकी जेब पर भारी

बता दें यह मेट्रो सेवा शुक्रवार दोपहर दो बजे शुरू की जाएगी। दो बजे के बाद प्रत्येक 15-15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो चलेगी। दो बजे एक साथ दोनों टर्मिनल (नेाएडा सेक्टर-51 व ग्रेटर नोएडा स्थित डिपो स्टेशन) से मेट्रो चलेगी।

नोएडा में एक्वा लाइन का संचालन नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) द्वारा किया जाता है। रोजाना करीब करीब 70 हजार के आसपास मुसाफिर मेट्रो में सफर करते हैं।

Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!
Delhi Airport: हवाई टकराव के साए में दिल्ली एयरपोर्ट अलर्ट, उड़ानों पर मंडराया अनदेखा खतरा!

Back to top button