ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 30 वाहनों का चालन कर लगाया 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना

खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महनिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1392 वाहनों की चैकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान कर 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

खनन एवं भू-विज्ञान विभाग के महनिदेशक श्री के.एम.पांडुरंग के निर्देशानुसार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जिला यमुनानगर में जिला प्रशासन व खनन विभाग द्वारा 1392 वाहनों की चैकिंग के दौरान 30 वाहनों के चालान कर 2 लाख 96 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

 

खनन एवं भू-विज्ञान के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम छछरौली की टीमों द्वारा 726 वाहनों की चैकिंग के दौरान आरटीए विभाग द्वारा 6 वाहनों का चालान कर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम जगाधरी की टीमों द्वारा 190 वाहनों की चैकिंग के दौरान 12 वाहनों का चालान कर 1 लाख 77 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

 

उन्होंने बताया कि एसडीएम रादौर की टीमों द्वारा 326 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 19 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार एसडीएम व्यासपुर की टीम द्वारा 150 वाहनों की चैकिंग के दौरान 6 वाहनों का चालान कर 60 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिला के सभी एसडीएम, पुलिस विभाग व खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा निरंतर दिन-रात चैकिंग की जा रही है।

 

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

उन्होंने बताया कि यमुनानगर जिला से निकल रही यमुना नदी सहित अन्य स्थानों पर अवैध खनन रोकने व बिना ई-रवाना बिल के निकलने वाले खनिज वाहनों पर पूरी संजीदगी के साथ मॉनिटरिंग की जा रही है। जिला में दिन-रात जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त टीमें जहां सडक़ों पर बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों की जांच कर रही है वहीं नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है।

Back to top button