ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: हरियाणा में ACB का बड़ा एक्शन, रिश्वतखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

ए.सी.बी. करनाल की टीम ने आरोपी वेद प्रकाश डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तहसील पिल्लूखेड़ा, जिला जीन्द को अपने व पटवारी सुरेन्द्र हुडडा के नाम के 4,000/- (चार हजार रूपये) नकद रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफतार किया है।

ए.सी.बी. करनाल की टीम ने आरोपी वेद प्रकाश डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तहसील पिल्लूखेड़ा, जिला जीन्द को अपने व पटवारी सुरेन्द्र हुडडा के नाम के 4,000/- (चार हजार रूपये) नकद रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफतार किया है।

ए.सी.बी. करनाल की टीम द्वारा आज दिनांक 18.03.2025 को आरोपी वेद प्रकाश डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तहसील पिल्लूखेड़ा, जिला जीन्द को 4,000/-रू. (चार हजार रूपये) नकद राशि बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफतार किया गया।

Haryana News: हरियाणा में 50 ई.एस.आई. डिस्पेंसरी के लिए बनेंगे स्थायी भवन

शिकायतकर्ता द्वारा ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि उसकी पत्नी द्वारा बैंक से लोन लिया है। जिस प्रॉपर्टी पर लोन लिया है, उस प्रोपर्टी के इन्तकाल का इन्द्राज तहसील कार्यालय पिल्लूखेड़ा की जमाबन्दी मे करने की ऐवज मंे आरोपी वेद प्रकाश, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तहसील पिल्लूखेड़ा, जिला जीन्द ने सह आरोपी सुरेन्द्र हुड्डा पटवारी तहसील पिल्लूखेडा़, जिला जीन्द के साथ मिलकर उससे (1,000/- रूपये खुद के लिए व 3,000/- रूपये सह आरोपी सुरेन्द्र हुडडा पटवारी के लिए) कुल 4,000/- रू. (चार हजार रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी वेद प्रकाश डाटा एन्ट्री ऑपरेटर तहसील पिल्लूखेड़ा, जिला जीन्द को शिकायतकर्ता से कुल 4,000/-रूपये (चार हजार रूपये) नकद रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथो तहसील पिल्लूखेड़ा जिला जीन्द से गिरफ्तार किया।

Haryana News: हरियाणा के Health Department में होगी बंपर भर्तियां, यहां देखें पूरी जानकारी

इस प्रकरण में आरोपी सुरेन्द्र हुडडा पटवारी की गिरफतारी बकाया है। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button