हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने इस्तीफे को लेकर कही बड़ी बात, बोले- सदन से दे दूंगा, जानें वजह
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की आज 8वें दिन की कार्यवाही जारी है। जिसमें प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा शुरू होनी थी। लेकिन चर्चा शुरू होने से पहले ही 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर हंगामा मच गया।

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र की आज 8वें दिन की कार्यवाही जारी है। जिसमें प्रश्नकाल के बाद बजट पर चर्चा शुरू होनी थी। लेकिन चर्चा शुरू होने से पहले ही 2008 में हुए इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले को लेकर हंगामा मच गया।
भाजपा विधायक ओमप्रकाश यादव ने जवाब मांगते हुए वॉकआउट की चेतावनी दी। इस पर पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा ने हाईकोर्ट का फैसला पढ़कर सुनाया कि उसमें कहीं भी सदन में उठीं इस भर्ती में गड़बड़ी की बात नहीं है। यहां कोर्ट के डिसीजन पर टिप्पणी की जा रही है।
सीएम सनी ने रखी अपनी बात
इस पर CM सैनी ने कहा कि ये विषय 2008 का है। मैं ये बताना चाहता हूं कि पानीपत के रहने वाले अमित कुमार ने इसको लेकर पिटीशन डाली थी। जिसमें उसने ये आरोप लगाए हैं कि मेरे नंबर कम रहे, मैं टॉप आया था। इंटरव्यू में मुझे कम नंबर दिए गए।
एक बात स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता का एक आरोप है कि इस मामले में अर्जुन राठी और दीपक नाम के 2 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा भी नहीं दी, खाली पेपर दे आए। इस पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आपत्ति जताई।
पूर्व सीएम ने की विधानसभा से इस्तीफा देने की बात
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप सदन में कोर्ट के फैसले को लेकर डिस्कस नहीं कर सकते। अगर CM की कोर्ट के फैसले को लेकर बातें सच हैं, तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे देता हूं।
यह सुनकर सीएम ने कहा कि आप जो कहना चाहें कहें। ये व्यवस्था की बात है, अगर किसी के साथ कोई अन्याय हुआ है, तो कोर्ट ने उस पर टिप्पणी की है। इस बात पर विधानसभा में जमकर हंगामा होने लगा।
इस पर सीएम ने कहा कि ये मामला सदन में उठ रहा है। हम एडवोकेट जनरल से बात करेंगे, कि कोर्ट के निर्णय का पालन करते हुए क्या किसी स्पेशल एजेंसी से हम जांच करा सकते हैं। अगर हां, तो हम इस पर तुरंत काम करेंगे।
इस बात पर भी हुआ खूब हंगामा
शून्यकाल से पहले कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने कहा कि बजट में कुछ स्कीमों में बजट का प्रावधान किया गया है। मेरे पास 160 पन्नों की रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट में 215 प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनका 6 हजार करोड़ रुपया खर्च नहीं किया गया।
सदन में इसको लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने गुमराह करने का काम किया है। मैं सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन लाने का प्रस्ताव रखता हूं।
इस पर जवाब देते हुए कहा कि महिपाल ढांडा ने कहा कि हमने तो सभी आरोपों को बहुत धैर्य से सुना। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कादियान को कहा कि वह अपने टाइम में यह बात रखें। इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा किया।
प्रश्नकाल के दौरान CM नायब सैनी ने कहा कि मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि आने वाले छह महीनों में एक भी सड़क हरियाणा की टूटी नहीं होगी। सभी सड़कों की मरम्मत होगी।