ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी क्षेत्र में अवैध निर्माण पर अधिकारी कर रहे खानापूर्ति की कार्यवाही

गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों के अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के दावे खोखले साबित हो रहें हैं, जिसका ताजा मामला शहर की न्यू कॉलोनी क्षेत्र का सामने आया है

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों के अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करने के दावे खोखले साबित हो रहें हैं, जिसका ताजा मामला शहर की न्यू कॉलोनी क्षेत्र का सामने आया है, जहां पर पुर्व डिप्टी मेयर के समर्थकों ने सभी नियम और कानून को ताक पर रखकर अपनी दबंगई दिखाते हुए धड़ल्ले से अवैध निर्माण कर रहे हैं।

जिसकी शिकायत निगम कमिश्नर सहित समाधान केंद्र में भी करने के बावजूद भी निगम अधिकारी केवल खानापूर्ति की कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहर की न्यू कॉलोनी में लेडी आफ फातिमा स्कूल के समीप प्लॉट नंबर 17 पर अवैध रूप से बन रही है एक बहु मंजिला इमारत की शिकायत 6 मार्च 2025 को नगर निगम गुरुग्राम में दी गई थी।

जिसपर अधिकारीयों ने
19 मार्च 2025 को बिल्डिंग सील करने के आदेश दिए और इसी दिन निगम के अधिकारी द्वारा बिल्डिंग सील भी कर दी गई लेकिन बिल्डिंग के मालिक संजय नुहानी ने अपनी दबंगई दिखाते हुए दुस्साहस कर सील तोड़ कर निमार्ण कार्य करना शुरू कर दिया। जिसपर शिकायतकर्ता ने फिर से मामला समाधान शिविर के माध्यम से आयुक्त महोदय तक पहुंचाया तो तत्काल उस बिल्डिंग को दोबारा सील करने के आदेश जारी करते हुए बिल्डिंग के मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के मोखिक आदेश जारी किए हैं।

Haryana News: हरियाणा ओलंपिक संघ से जुड़ी बड़ी खबर, 21 पदों के लिए आए 21 नामांकन

शिकायतकर्ता गौरव ने बताया कि गत वर्ष 7 नवंबर 2024 को किसी अन्य शिकायतकर्ता की सीएम विंडो की शिकायत का जवाब देते हुए भी निगम अधिकारियों ने 10 दिसंबर 2024 को उक्त बिल्डिंग को अवैध पाया और इसको तोड़ने के आदेश भी जारी किए थे, लेकिन अज्ञात कारणों से अभी तक लगभग 3 महीने बीत जाने के बाद भी इस बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया बल्कि लगातार दिन-रात अवैध निर्माण कार्य चलता रहा।

जिसके बारे में उन्होंने वीरवार को भी निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग को अवगत कराया है। अब देखना होगा कि निगम अधिकारी इस मामले पर कितना संज्ञान लेते हैं या ऐसे ही खाना पूर्ति की कार्रवाई कर मामले को दबा देते हैं।

बता दें कि निगम अधिकारी केवल बैठकों में अवैध निर्माण साफ सफाई में अन्य मुद्दों को उठाकर मीडिया में वाहवाही तो बटोरने में लगे रहते हैं। लेकिन धरातल पर एक भी कार्य संपूर्ण होता नजर नहीं आता है। जिससे निगम में बैठे भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों की कार्य शैली उजागर हो रही है।

Haryana News: मानेसर नगर निगम को देश का नंबर वन बनाने का रहेगा प्रयास- मेयर डॉ.यादव

वहीं शहर वीडियो में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि निगम के इंफोर्समेंट विंग में तैनात दिलीप यादव नामक एसडीओ जिस पर भ्रष्टाचार व लापरवाही के दर्जनों आरोप आए दिन लग रहे हैं फिर भी उसको कई जगह का अतिरिक्त चार्ज दिया हुआ है जो की अपनी ड्यूटी में हमेशा से ही कोताही करता आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button