हरियाणा

Haryana News: हरियाणा के बहादुरगढ़ में घर का मुखिया ही निकला हत्यारा, ऐसे की पत्नी और 3 बच्चों की हत्या

हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट में एक और खुलासा हुआ है। अब एक कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को जिंदा जलाने का आरोप लगा है।

हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में घर में विस्फोट में एक और खुलासा हुआ है। अब एक कारोबारी ने अपने पूरे परिवार को जिंदा जलाने का आरोप लगा है। खबरों के मुताबिक, एक साजिश के तहत पहले उसने अपनी पत्नी, दो बेटों और एक बेटी को नींद की गोलियां खिलाई और फिर पेट्रोल छिड़क घर को आग लगा दी।

इस बादसे के बाद शनिवार (22 मार्च) की शाम को कहा गया कि पहले AC के कंप्रेसर में विस्फोट से होने वाला हादसा माना जा रहा था, लेकिन घर में मिली पेट्रोल की बोतल सहित अन्य सबूतों से पुलिस तह तक पहुंची और आरोपी हरपाल को गिरफ्तार कर लिया।

Gold Price 26 March 2025: सोना खरीददारों के लिए खुशखबरी, औंधें मुंह गिरी गोल्ड की कीमतें

पुलिस को आरोपी के घर से डायरी में 12 पन्नों पर लिखा एक नोट भी मिला था। इसमें हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे। इसी कारण परिवार के साथ आत्महत्या करने की बात भी लिखी थी। DCP मयंक मिश्रा के मुताबिक इसी प्रापर्टी विवाद की वजह से हरपाल अवसाद में था। इसी से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। पत्नी और बच्चों को मारने के बाद उसने भी नींद की गोली खाई थी, लेकिन आग लगने की वजह से पहुंचे लोगों ने उसे बचा लिया था।

शनिवार 22 मार्च की शाम बहादुरगढ़ के सेक्टर-9 के मकान नंबर 312 पी में 2 बार धमाका हुआ। इसकी सूचना पर पड़ोसी एकत्र हो गए।

Haryana News: हरियाणा के CM सैनी ने देखा पंजाब विधानसभा का बजट सत्र, दोनों राज्यों के बीच नए संवाद की शुरुआत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button