राष्‍ट्रीय

Rafale M deal India: राफेल मरीन से समंदर पर भारत की बादशाहत तय! भारत को मिलेगी समुद्री ताकत की नई धार

Rafale M deal India: भारत सरकार ने फ्रांस से 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है यह डील करीब 63 हजार करोड़ रुपये की है जिसमें भारतीय नौसेना को 22 सिंगल सीटर और 4 ट्विन सीटर विमान मिलेंगे

डील से भारत की रणनीतिक ताकत को मिलेगा नया बल

यह डील सिर्फ रक्षा क्षेत्र के लिहाज से नहीं बल्कि रणनीतिक दृष्टिकोण से भी बेहद अहम मानी जा रही है इससे भारत को चीन और पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ एक मजबूत बढ़त मिलेगी और रक्षा क्षमताओं में इजाफा होगा

राफेल एम की डिलीवरी में लगेगा समय

राफेल एम लड़ाकू विमानों की डिलीवरी डील साइन होने के लगभग पांच साल बाद शुरू होगी यानी भारत को पहला विमान 2029 के आखिर तक मिलेगा और 2031 तक सभी 26 विमान भारत को सौंप दिए जाएंगे

Bihar Assembly Elections: कांग्रेस और राजद के बीच सस्पेंस! बिहार विधानसभा चुनाव में किसका होगा राज?
Bihar Assembly Elections: कांग्रेस और राजद के बीच सस्पेंस! बिहार विधानसभा चुनाव में किसका होगा राज?

INS विक्रांत और विक्रमादित्य से होंगे ऑपरेट

ये राफेल एम फाइटर जेट भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर्स INS विक्रांत और INS विक्रमादित्य से ऑपरेट किए जाएंगे फिलहाल इन शिप्स पर पुराने MiG 29K जेट तैनात हैं जिन्हें अब राफेल की आधुनिक ताकत का साथ मिलेगा

वायुसेना पहले से ही कर रही है राफेल का इस्तेमाल

भारतीय वायुसेना पहले से ही 36 राफेल जेट का इस्तेमाल कर रही है जिन्हें अंबाला और हासीमारा एयरबेस पर तैनात किया गया है नौसेना के लिए अब ये मरीन वर्जन रक्षा क्षेत्र में भारत की ताकत को और ज्यादा मजबूत बनाएंगे

Back to top button