हरियाणा

Sapna Choudhary की आँख से छलके आंसू, दिल का टुकड़ा हो गया दूर, परिवार में गम का माहोल

हरियाणवी डांसर और कलाकार Sapna Choudhary के परिवार में दुख की लहर है। उनकी 11 साल पुरानी बुली ब्रीड की डॉग ‘क्वीन’ का बुधवार को निधन हो गया। क्वीन पिछले काफी समय से बीमार थी और लीवर व किडनी कमजोर होने के कारण डायलिसिस पर थी। सपना चौधरी और उनके पति वीर साहू इस खबर से बेहद भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्वीन को लेकर एक इमोशनल पोस्ट भी साझा किया है जिसमें उन्होंने उसे परिवार का अहम हिस्सा बताया है।

क्वीन थी परिवार का सदस्य, कभी नहीं हुई हिंसक

वीर साहू ने बताया कि क्वीन केवल एक पालतू जानवर नहीं बल्कि हमारे परिवार की शान थी। वह 11 साल की होने के बावजूद कभी हिंसक नहीं हुई। क्वीन को जब भी लोगों के बीच ले जाया गया वह शांति से बैठी रहती और कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा कि वह इंसानों से भी बेहतर समझदार थी और कई बार परिवार के सदस्यों से अधिक भावनात्मक लगाव दिखाती थी।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

गाने में निभाया था किरदार, भीड़ में भी रही शांत

क्वीन ने Sapna Choudhary के मशहूर गाने ‘मेरे खलनायक’ में भी शानदार भूमिका निभाई थी। शूटिंग के दौरान भीड़ और शोरगुल के बावजूद क्वीन ने अपना किरदार बड़ी समझदारी से निभाया। जहां आम जानवर घबरा जाते हैं वहां क्वीन बड़ी सहजता से बैठी रहती थी और निर्देशों को बखूबी समझती थी। यह उसकी समझदारी और ट्रेनिंग का ही नतीजा था कि वह हर मौके पर शांत और नियंत्रित रहती थी।

बेटे पोरस को चलना सिखाया, थी सबसे ज्यादा प्यारी

वीर साहू ने भावुक होकर बताया कि क्वीन ने उनके बेटे पोरस को चलना सिखाया था। वह पोरस को अपनी पीठ पर बैठाकर पूरे घर में घुमाती थी। क्वीन और पोरस के बीच खास रिश्ता था। सपना चौधरी भी क्वीन से बेहद प्यार करती थीं और उसे अपनी बेटी की तरह मानती थीं। क्वीन के जाने से पूरा परिवार टूट गया है और उसे कोई नहीं भर सकता।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

क्वीन सिर्फ एक डॉग नहीं थी बल्कि सपना चौधरी और वीर साहू के परिवार का वो हिस्सा थी जिसने हर भावनात्मक मोड़ पर साथ निभाया। उसका जाना एक गहरा जख्म है जिसे भर पाना मुश्किल है। सोशल मीडिया पर भी लोग क्वीन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस दुख की घड़ी में सपना और वीर के साथ खड़े हैं।

Back to top button