Pahalgam Terror Attak: हनीमून पर गए थे विनय और हिमांशी, पहलगाम में आतंकी हमले में हो गई दुखद मौत

Pahalgam Terror Attak: हरियाणा के करनाल जिले से ताल्लुक रखने वाले 26 वर्षीय नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट विनय कुमार की जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मौत हो गई। विनय ने 16 अप्रैल को उत्तराखंड के मसूरी में गुड़गांव की रहने वाली हिमांशी से शादी की थी और 19 अप्रैल को उनका रिसेप्शन हुआ था। शादी के बाद दोनों नवविवाहित हनीमून पर कश्मीर गए थे। मगर किसे पता था कि ये सफर उनकी जिंदगी की आखिरी यात्रा बन जाएगी। विनय की मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया।
हिमांशी की जान बची पर दर्द का पहाड़ टूट पड़ा
इस हमले में हिमांशी किसी तरह आतंकियों के निशाने से बच गईं। लेकिन उन्होंने फोन कर जब यह भयानक खबर अपने परिवार को दी तो सबके होश उड़ गए। विनय के पिता राजेश कुमार जो पानीपत के जीएसटी विभाग में अधीक्षक हैं, तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए। घर पर मौजूद रिश्तेदारों और पड़ोसियों को जैसे ही खबर लगी, सभी विनय के घर सेक्टर-7 करनाल पहुंचने लगे। विनय के दादा हवा सिंह और घर की महिलाओं को देर रात तक विनय की मौत की जानकारी नहीं दी गई क्योंकि किसी में यह कहने की हिम्मत नहीं थी।
तीन साल पहले नौसेना में हुए थे शामिल, हिमांशी कर रही थीं PHD
विनय कुमार ने तीन साल पहले भारतीय नौसेना जॉइन की थी और वे कोच्चि में तैनात थे। शादी के चलते वे छुट्टी पर घर आए थे और फिर अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून मनाने चले गए थे। हिमांशी दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही हैं और उनके पिता सुनील कुमार हरियाणा सरकार में अधिकारी हैं। विनय अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनका जन्मदिन एक मई को था और घरवाले उनके जन्मदिन की तैयारियों में जुटे हुए थे। लेकिन उससे पहले ही यह दुखद हादसा हो गया। विनय की छोटी बहन सृष्टि को जैसे ही खबर मिली, वह उसी रात जम्मू के लिए निकल पड़ी।
देशभर से आई हैं हमले में मारे गए लोगों की पहचान
इस हमले में विनय समेत कुल 20 लोगों की मौत हुई है। जिनकी पहचान हो चुकी है उनमें कर्नाटक से मंजनाथ, करनाल से विनय नारवाल, कानपुर से शुभम द्विवेदी, महाराष्ट्र से दिलीप जयराम और अतुल श्रीकांत मोने, नेपाल से संदीप नेवपाने, संयुक्त अरब अमीरात से उदवानी प्रदीप कुमार, अनंतनाग से सैयद हुसैन शाह, गुजरात से हिमत भाई और प्रशांत कुमार, बिहार से मनीष रंजन, केरल से एन रामचंद्रन, ओडिशा से प्रशांत सतपथी, इंदौर से सुनील नथानी, छत्तीसगढ़ के रायपुर से दिनेश अग्रवाल सहित कई राज्यों से लोग शामिल हैं। यह हमला पूरे देश के लिए सदमा बनकर आया है और एक बार फिर यह सवाल उठता है कि कब तक हमारे जवान और नागरिक इस तरह की घटनाओं में जान गंवाते रहेंगे।