Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Haryana News: देश में इस समय पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने ज़रूरी चीजों की जमाखोरी और काले बाज़ारी पर सख्ती बरतने का ऐलान किया है। सरकार ने साफ कहा है कि अगर कोई भी दुकानदार या व्यापारी ज़रूरी वस्तुओं को छुपाकर रखता है या उनकी क़ीमत बढ़ाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों (DC) और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों (DFSC) को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य में ज़रूरी वस्तुओं की सप्लाई और वितरण में कोई रुकावट न आने दी जाए।
युद्ध के नाम पर न हो जमाखोरी: प्रशासन अलर्ट पर
सरकार ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की अफवाह या युद्ध के नाम पर जमाखोरी की कोई कोशिश न हो। इसके लिए विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। प्रशासन को हर उस जगह पर नजर रखने के लिए कहा गया है जहां ज़रूरी सामान की बिक्री होती है ताकि कालाबाजारी रोकी जा सके। राज्य सरकार ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है। हरियाणा में सभी ज़रूरी वस्तुएं भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं और उनकी सप्लाई लगातार जारी है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
हरियाणा सरकार ने यह फैसला उन अफवाहों के बाद लिया है जिनमें कहा जा रहा था कि पेट्रोल, डीजल, चारा और राशन जैसी चीजों की भारी कमी होने वाली है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो लोग इन अफवाहों को फैला रहे हैं या जमाखोरी की योजना बना रहे हैं उन पर ‘कंट्रोल ऑर्डर’ के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पेट्रोल पंप, राशन दुकानें और पशुओं के चारे की दुकानों पर लगातार निगरानी रखें ताकि कोई भी इस संकट का फायदा न उठा सके।
राज्य में पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं ज़रूरी सामान
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा है कि फिलहाल हरियाणा में खाद्य वस्तुएं, पेट्रोलियम उत्पाद, चारा और अन्य ज़रूरी चीजों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि सभी ज़िलों के डिप्टी कमिश्नरों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिलों में तेल कंपनियों के जिला समन्वयकों से लगातार संपर्क में रहें ताकि पेट्रोल और डीजल का स्टॉक पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहे। सरकार ने सभी पेट्रोल डीलरों को अधिकतम मात्रा में स्टॉक रखने और रोज़मर्रा के सामान की सप्लाई बनाए रखने का निर्देश दिया है।