Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Ram Chander Jangra News: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर BJP के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वहां के पर्यटकों ने आतंकियों के सामने हाथ नहीं जोड़े होते तो उनकी जान नहीं जाती। रामचंद्र जांगड़ा ने यह भी कहा कि जिन महिलाओं ने अपने पति को वहां खोया, उनमें बहादुर महिलाओं जैसी भावना और जज्बा नहीं था। उनके इस बयान ने न सिर्फ पीड़ित परिवारों को दुख पहुंचाया है बल्कि पूरे देश में हलचल मचा दी है।
‘अगर लाठियों से हमला करते तो बच सकती थीं जानें’
एक कार्यक्रम के दौरान रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से देश के लोगों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देना चाहते हैं, अगर वैसी ट्रेनिंग उन पर्यटकों को मिली होती तो तीन आतंकी 26 लोगों की जान नहीं ले सकते थे। उन्होंने कहा कि वहां जो कुछ भी लोगों के हाथ में आता, चाहे लाठी हो या डंडा, अगर सभी मिलकर चारों तरफ से आतंकियों पर हमला करते तो ज्यादा से ज्यादा पांच या छह लोग मारे जाते और आतंकी भी मारे जाते। उन्होंने कहा कि हमारे पर्यटक folded hands यानी हाथ जोड़कर मारे गए, जबकि जो लोग मारने आए थे, उनके सामने हाथ जोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उन्हें दया नाम की कोई भावना नहीं थी।
‘बहादुर महिलाओं की भावना नहीं थी’
सांसद ने आगे कहा कि पहलगाम में हमारी बहादुर बहनों ने, जिनके माथे से सिंदूर मिट गया, अगर उन्होंने अहिल्याबाई जैसी बहादुर महिलाओं का इतिहास पढ़ा होता, तो उनके सामने कोई उनके पति को गोली नहीं मार सकता था। भले ही वे खुद शहीद हो जातीं, लेकिन उनमें योद्धा महिलाओं जैसी भावना नहीं थी, उनमें उत्साह और जुनून की कमी थी। रामचंद्र जांगड़ा के इस बयान पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और इसे बेहद असंवेदनशील करार दिया है।
‘2014 के बाद शुरू हुई युद्ध का इतिहास सिखाने की परंपरा’
रामचंद्र जांगड़ा ने अपने बयान में यह भी कहा कि हमारे देश में युद्ध का इतिहास सिखाने की परंपरा 2014 के बाद शुरू हुई है जब प्रधानमंत्री मोदी सत्ता में आए। उनका कहना था कि इस परंपरा का मकसद है कि हमारे देश की हर महिला के भीतर रानी अहिल्याबाई जैसी भावना जगे। आपको बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बसेरन घाटी घूमने गए 26 पर्यटकों की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था और अब BJP सांसद के इस बयान ने एक नई बहस छेड़ दी है।