हरियाणा
बल्लबगढ़ के प्राइवेट स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा पांचवी कक्षा के छात्र दी जान,परिजनों ने लगाया स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
सत्यखबर, फरीदाबाद (रुपेश )
पिछले दिनों बल्लबगढ़ के प्राइवेट स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाले पांचवी कक्षा के छात्र सूरज की अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई| बच्चे के स्कूल से कूदने के बाद भी परिजनों ने इस मामले में पुलिस को स्कूल प्रबंधकों को शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने तब भी कोई कार्यवाही नहीं की। बच्चे की मौत होने के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर उनके बच्चे की मौत पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी के रॉयल कान्वेंट स्कूल का है जहां पिछले दिनों पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सूरज ने प्रार्थना शासन के दौरान दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी थी। अब तक सूरज का कई अस्पतालों में इलाज चलता रहा लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूरज के पिता की माने तो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से उसका बेटा 16 मार्च को दूसरी मंजिल से गिर गया था। स्कूल के मालिक ने उनसे यह वादा किया था कि वह पुलिस में कोई शिकायत ना दें बच्चे का इलाज स्कूल की तरफ से करवा दिया जाएगा। लेकिन बच्चे की जान बचाने के लिए मैं इस बात को भी मान गए थे। लेकिन बच्चे की मौत हो गई, जो स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है। अब वे स्कूल के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। वहीं पुलिस की माने तो परिजनों ने बच्चे की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है। पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है।