हरियाणा

नगर निगम ने शहर के मेरठ रोड़ पर चिल्ड्रन पार्क विकसित करने की योजना बनाई

सत्यखबर, करनाल (विकाश सुखीजा ) :
 बेफ्रिक बचपन को मौजमस्ती का वातावरण प्रदान करने के मकसद से नगर निगम ने शहर के मेरठ रोड़ पर चिल्ड्रन पार्क विकसित करने की योजना बनाई है। अटल मिशन फॉर रिजूविनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत) स्कीम के तहत प्रस्तावित पार्क 2 एकड़ में बनाया जाएगा, जो बच्चों के लिए बनाया जाने वाला शहर का पहला पार्क होगा। निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने इस सबंध में बताया कि पार्क को लेकर ड्राईंग और एस्टीमेट तैयार कर लिए गए हैं, जो आगामी माह अप्रैल के प्रथम सप्ताह में यू.एल.बी. मु यालय को अप्रूवल के लिए भेजे जा रहे हैं। अप्रूवल मिलने के बाद टैण्डर लगाया जाएगा और फिर इस पर काम शुरू होगा। आयुक्त ने बताया कि चिल्ड्रन पार्क में वाटर बॉडी का निर्माण कर उसमें फाऊन्टेन लगाया जाएगा। लैंड स्केपिंग होगी, ओपन एयर थिएटर, बच्चों के लिए झूले व बैठने के लिए बैंच लगाए जाएंगे। फाईबर से तैयार ताजमहल जैसे पुराने एतिहासिक महत्व के मोनुमेंट्स यानि यादगार चीजें भी बच्चों के लिए पार्क में लगाई जाएंगी। इन चीजों को देखकर बच्चे इतिहास को भी जान सकेंगे और उनके ज्ञान में अभिवृद्धि होगी। फाईबर निर्मित वन्य जीव भी चिल्ड्रन पार्क की शोभा बढाएंगे। चिल्ड्रन पार्क को विकसित करने पर करीब अढाई करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। निगम आयुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने यह भी बताया कि शहर से गुजरते जीटी रोड़ के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट के 100 मीटर एरिया में हर साल एक चिल्ड्रन पार्क बनाने की योजना है। ऐसे पार्कों से हमारे शहर के सौण्दर्यकरण में भी इजाफा होगा।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

Back to top button