हरियाणा
प्राथमिक संघ उकलाना खंड के द्वारा चलो सरकारी स्कूल नाम से नामांकन हुए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की की शुरुआत
सत्यखबर, उकलाना ( अमित वर्मा )
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की आवाज उठाने के साथ-साथ अब सरकारी स्कूलों का प्रचार प्रसार करने में भी पीछे नहीं है । प्राथमिक संघ उकलाना खंड के द्वारा चलो सरकारी स्कूल नाम से नामांकन हुए प्रवेश उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की । खंड प्रधान प्रमोद शर्मा ने अपने वाहन को दाखिला प्रचार वाहन के रूप में प्रयोग करते हुए इस अभियान की शुरुआत उप जिला शिक्षा अधिकारी हिसार देवेंद्र कुंडू व खंड शिक्षा अधिकारी उकलाना अनीता सिंगला द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर की गई ।
यह प्रचार वाहन खंड उकलाना के प्रत्येक गांव में प्रत्येक स्कूल में जाकर सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं वह जानकारियों का प्रचार-प्रसार करेगा । इस अवसर पर संघ के जिला प्रधान वेदपाल रायपुर ने कहा कि संघ सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा नामांकन करवाने में हर संभव मदद करने को तैयार है ।
इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुंडू ने भी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संघ के इन रचनात्मक प्रयासों में जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा। वर्तमान में सरकारी स्कूल किसी भी मामले में निजी स्कूलों से पीछे नहीं है लेकिन समय है कि इस बारे में सभी को जागरुक किया जाए । यह प्रचार वाहन इस कमी को पूरा करेगा ।