हरियाणा

ए.टी.एम. बदलकर निकाले 49500 रुपए

सत्यखबर, सफीदों ( सत्यदेव शर्मा  )

नगर के रेलवे रोड़ स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा स्थित एटीएम में कार्ड बदलकर 49500 रुपए निकालने का मामला सामने आया है। इस घटना में कार्ड बदलने वाले युवक का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुवाना गांव निवासी विकास ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह नगर के रेलवे रोड स्तिथ एसबीआई बैंक शाखा के एटीएम से अपने खाते में से 500 रूपए निकलवाने के लिए गया था। उसके पीछे-पीछे एक युवक भी एटीएम के अंदर आ गया। उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो उस युवक ने कहा कि वह पैसे निकालकर देता है। उस युवक ने उसका एटीएम लेकर उसे 500 रूपए निकालकर तो दे दिए लेकिन उसके एटीएम कार्ड के बदले दूसरा कोई एटीएम उसके हाथ में थमाकर रफूचक्कर हो गया। विकास ने बताया कि कुछ ही देर के बाद उस युवक ने उसके एटीएम कार्ड के माध्यम से 4 बार 10-10 हजार तथा एक बार 9500 रूपए निकाल लिए। इस घटना में उसे 49500 रूपए की चपत लगी है। उसने बैंक में संपर्क करके वहां पर फूटेज देखी तो वह युवक साफ-साफ दिखाई दे रहा है। विकास ने बताया कि इस संबंध में शिकायत व फूटेज पुलिस को दे दी है।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

 

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button