ट्रेन की चपेट में आने से हरियाणा पुलिस की महिला हैड कांस्टेबल की मौत
सत्य खबर, करनाल ।
करनाल रेलवे स्टेशन पर लाइन क्रॉस करते वक्त वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। महिला पुलिसकर्मी रामनगर की तरफ दवाई लेने के लिए जा रही थी। मृतका की पहचान नीलम के रूप में हुई है। वह जीआरपी करनाल में अपनी सेवाएं दे रही थी, लेकिन टेंपरेरी तौर पर उनकी पोस्टिंग नेवल में थी, जहां पर वह ट्रेनिंग सेशन दे रही थीं।
14 साल पहले ही महिला पुलिस में भर्ती हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
38 वर्षीय नीलम की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूटा है। परिजनों की माने तो नीलम कैथल के पाई गांव की रहने वाली थी और 17 साल पहले उसकी शादी शेरगढ़ टापू निवासी जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के 3 साल बाद ही नीलम पुलिस में भर्ती हो गई थी। नीलम के पास एक लड़का है, जो 12वीं में पढ़ता है और 12वीं के एग्जाम देने के लिए गया हुआ था।
परिजनों के मुताबिक, नीलम सहित वे तीन बहने हैं। नीलम की दूसरी बहन की भी शादी शेरगढ़ टापू में ही हुई है। नीलम का एक भाई भी था, जिसकी कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और तीन साल पहले नीलम की माता की भी मौत हो गई थी। नीलम के पिता भी शेरगढ़ टापू में बेटी के पास ही रहते हैं। नीलम का पति कचहरी में टाइपिस्ट का काम करता है।