ताजा समाचार

देश की राजधानी में अंगीठी ने ले ली 6 की जान

सत्य खबर, नई दिल्ली ।

ठंड के दिनों में ठंडी हवाओं से बचने के लिए अंगीठी जलाना आम बात है. लेकिन यही अंगीठी देश की राजधानी दिल्ली में मौत का कराण बन रही है. पिछले कुछ दिनों में यहां अंगीठी जलाकर सोने से कई लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. इस बार भी एक ऐसी ही घटना घटी है. दिल्ली में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने के दो अलग-अलग मामलों में 6 लोगों की मौत.

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 एक घटना आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा में घटी है, जबकि दूसरी घटना सेंट्रल दिल्ली के इंद्रपुरी थाना इलाके में हुई है. आउटर नॉर्थ दिल्ली के खेड़ा इलाके में घर में 4 लोगों की लाश मिली है. एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चों की लाश बरामद की गई है.

शुरूआती जांच में सामने आया है कि दरवाजा अंदर से बंद था, कमरे में अंगीठी जली हुई थी. सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाई गई थी. धुआं से सफोकेशन हुआ और दम घुटने से सभी की मौत हो गई. दोनों बच्चों में एक की उम्र 7 साल और एक की 8 साल थी.

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

वहीं इंद्रपुरी में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जालकर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों की मौत दम घुटने से हुई है. एक की उम्र 56 साल और एक की उम्र 22 साल बताई जा रही है. हालांकि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. बता दें कि ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इससे पहले दिल्ली के द्वारका में भी इस तरह का मामला सामने आया था जिसमें एक दंपत्ति की मौत हो गई थी. हालांकि उनका दो महीने का बच्चा इसमें बाल-बाल बच गया था.

Back to top button