क्राइम्‌वायरलहरियाणा

शादी करनी है तो हो जाइए बिचौलियों से सावधान…

Fearing break up of marriage, young man commits suicide by jumping in front of train 

सत्य खबर पानीपत ।
पानीपत में एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। युवक ने बिचौलिए द्वारा रुपए लेकर रिश्ता करवाने और शादी के नाम पर और रुपए न देने पर रिश्ता तुड़वाने का जिक्र किया है। इसी से आहत होकर उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मामले में सुसाइड नोट के आधार व परिजनों के बयान पर आरोपी पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

परिजनों ने सुसाइड नोट की जांच कर दी शिकायत
GRP थाना में दी शिकायत में गोविंद ने बताया कि वह गांव डिडवाडी का रहने वाला है और दो बेटों का पिता है। बड़ा बेटा अंकुर था और छोटा बेटा विकास है। अंकुर नारायणा रोड समालखा पर बाइक मिस्त्री का काम करता था। 27 दिसंबर को उसके बेटे अंकुर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

आत्महत्या करने से पहले अंकुर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। लेकिन उस दौरान परिजनों ने सुसाइड नोट की अपने तौर पर जांच-पड़ताल करने के बाद पुलिस को आगामी बयान देने के बारे में कहा था। एक दिन जांच-पड़ताल करने के बाद परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस को शिकायत दी है।

बार-बार मांग रहा था बिचौलिया पैसे
पिता गोविंद ने बताया कि सुसाइड नोट में जो लिखा है, वह सब सही है। करीब 3 माह पहले मोनू पंडित निवासी गांव मनाना ने उसके बेटे का रिश्ता अपने गांव निवासी एक युवती के साथ करवाया था। शादी करवाने के लिए मोनू पंडित ने उसके बेटे से एक लाख रुपए नकद लिए थे। रिश्ता तो करवा दिया, लेकिन शादी नहीं करवाई थी।

शादी करवाने के लिए और रुपए की मांग कर रहा था। बार-बार रुपए देने के लिए अंकुर पर दबाब बना रहा था। पैसे नहीं देने की वजह उसके बेटे का रिश्ता भी तुड़वा दिया। जिसके चलते अंकुर लगातार मानसिक दबाब में आ गया और उसने मजबूरी में सुसाइड कर लिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button