पंजाब में लोकसभा चुनाव में आप ने इन नेताओं पर लगाया दाव
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 13 सीटों में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. इन आठ में से पांच सीटों पर सूबे के कैबिनेट मंत्री ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, कांग्रेस से हाल ही में आम आदमी पार्टी में आए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहिब सीट से टिकट दिया गया है.
आम आदमी पार्टी ने अमृतसर से कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल को चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है. धालीवाल फिलहाल अजनाला से विधायक हैं. खडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर को उम्मीदवार बनाया गया है, वो भी मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. वहीं, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू चुनाव लड़ेंगे. रिंकू इसी सीट से मौजूदा सांसद हैं और उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को पटकनी देकर पहली बार सांसद बने थे. पार्टी ने फिर एक बार उन पर विश्वास जताया है. वह फिलहाल, आप के एकमात्र लोकसभा सांसद हैं.
फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी को मैदान में उतारा गया है. जीपी बस्सी पठाना से कांग्रेस के विधायक हुआ करते थे लेकिन कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. उनके आम आदमी पार्टी में आने के बाद से ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लग रहे थे. बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड्डियां चुनाव लड़ेंगे. इस समय वो पंजाब के कृषि मंत्री हैं. पंजाब के विधानसभा चुनाव में इन्हें जाइंट किलर कहा गया था, क्योंकि सूबे की लंबी सीट से इन्होंने राज्य के सबसे वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल को मात दी थी. फरीदकोट से करमजीत अनमोल को उम्मीदवार बनाया गया है, जो पेशे से गायक हैं.
संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हायर को उम्मीदवार बनाया गया है. वो बरनाला से दो बार के विधायक हैं और भगवंत मान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. पटियाला से डॉ. बलबीर सिंह को टिकट मिला है. कुछ समय पहले उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था और फिलहाल वो राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हैं. पटियाला ग्रामीण से विधायक बने थे. पंजाब में विपक्षी दलों का कोई गठबंधन नहीं है. यहां कांग्रेस और आप अलग अलग चुनाव लड़ेंगे.
आम आदमी पार्टी की पहली कैंडिडेट लिस्ट
अमृतसर- कुलदीप सिंह धालीवाल
खडूर साहिब- ललित सिंह भूल्लर
जालंधर- सुशील कुमार रिंकु
फतेहगढ़ साहिब- गुरप्रीत सिंह जीपी
फरिदकोट- करमजीत अनमोल
बठिंडा- गुरमीत सिंह खुदलन
संगरूर- गुरमीत सिंह मीत हायर
पटियाला- डॉ. बलवीर सिंह