हरियाणा
गुरुग्राम में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की आवाज बन प्रदर्शन किया आप पार्टी ने
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को प्रदेश के युवाओं के रोजगार के लिए प्रदेश के हर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया और खट्टर सरकार से प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर सवाल जवाब किए। आम आदमी पार्टी गुड़गांव के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना ने बताया कि जिला के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जिले के सदर बाजार में युवाओं के रोजगार की आवाज उठाई और खट्टर सरकार की रोजगार नीति की पोल खोली। बैनर और तख्तियों के माध्यम से खट्टर सरकार से संबंधित सवाल पूछे। वहीं बुधवार को आम आदमी पार्टी ने करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर प्रदर्शन किया था। आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में सैकड़ो कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया |