ताजा समाचार

AAP के विरोध प्रदर्शन का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, जानें क्या बोले जज

AAP protest case reached Delhi High Court

सत्य खबर/नई दिल्ली: ईडी द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं. दरअसल, आप की लीगल सेल ने आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली की सभी निचली अदालतों में विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया था. उनके इस कदम के विरोध में बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

Haryana News: हरियाणा के वाहन चालक ध्यान दें! हाई-वे पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

इसके खिलाफ अपनी याचिका में बीसीआई ने कहा था कि कोर्ट परिसर में विरोध प्रदर्शन नहीं हो सकता. बीसीआई की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि अगर किसी को इससे कोई दिक्कत है तो वह यहां आ सकता है. हम कदम उठाएंगे.

इस बीच, आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भी अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. इन विधायकों ने ‘केजरीवाल को रिहा करो’ के नारे लगाए.

Haryana News: हरियाणा में ACB की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को रंगेहाथों गिरफ्तार

इस दौरान आप के सभी विधायक पीली शर्ट पहने हुए थे. इन टी-शर्ट के सामने की तरफ एक बार में खड़े अरविंद केजरीवाल की फोटो है और लिखा है ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल है.’ जबकि टी-शर्ट के पीछे लिखा है ‘मैं ‘मैं भी केजरीवाल हूं’

Back to top button