हरियाणा

Haryana: हरियाणा में ACB टीम का एक्शन, पंचायत सचिव को 3 लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Haryana News: हरियाणा की ACB की गुरूग्राम टीम ने दिनांक 6.2.2025 को आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नूंह को 3,00,000/-रू0 नकद बतौर रिश्वत राशी लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह द्वारा ए.सी.बी. गुरूग्राम को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह कार्यालय उप मण्डल अधिकारी (ना.) फिरोजपुर झिरका में बतौर कम्पयूटर ओपरेटर के पद पर कार्यरत था उस दौरान उसकी रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना जिला नूंह से मुलाकात हुई थी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

रामपाल, सरपंच द्वारा उसको उसके फर्जी 8वी कक्षा की मार्कशीट के सम्बन्ध में एस.डी.एम. द्वारा की जा रही जांच उसके पक्ष में करवाने के लिये सिफारिश करने बारे कहा था। जिस पर उसके द्वारा आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना से बातचीत की तो उपरोक्त आरोपी हसीन, पंचायत सचिव द्वारा रामपाल संरपच, ग्राम पंचायत करहेडा, खण्ड नगीना, जिला नूंह के विरूद्व चल रही जांच को उच्च अधिकारियों द्वारा उसके पक्ष में करवाने की एवज में उससे 3,00,000/-रू. बतौर रिश्वत की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता जुबैर की शिकायत पर ए.सी.बी, गुरूग्राम की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी हसीन, पंचायत सचिव, ब्लॉक नगीना, जिला नूंह को शिकायतकर्ता जुबैर निवासी फिरोजपुर झिरका के फार्म हाउस से शिकातयकर्ता जुबैर द्वारा दी गई रिश्वत राशी 3,00,000/- रूपये नकद लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरूग्राम में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button