राष्‍ट्रीय

अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल अवार्ड से नवाजा।

सत्य ख़बर,मुंबई :

मॉडल एक्ट्रेस शाहीन परवीन को हाल ही में वड़ोदरा में निधि फाउंडेशन की ओर से आयोजित ब्यूटी सेलिब्रिटी अवार्ड शो में सम्मानित किया गया। इस अवार्ड शो में टीवी सीरियल अनुपमा और साराभाई वर्सेस साराभाई फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली के हाथों शाहीन परवीन को बेस्ट मॉडल का अवार्ड मिला।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

शाहीन जल्द ही म्यूजिक वीडियो और सीरीज में काम करने वाली हैं। शाहीन ने ढेर सारी विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। जिसमें साड़ी, ज्वेलरी, घरेलू सामान और कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन शामिल है। शाहीन ने अपने कैरियर की शुरुआत कलकत्ता से बतौर मॉडल के रूप में किया। हुनर और अनुभव के साथ उन्होंने इंडस्ट्री में आने का मौका मिला।

शाहीन परवीन बिहार की रहने वाली है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा वहीं हुई। उसके बाद वह झारखंड चली आयी। शादी के पश्चात वह कोलकाता आकर रहने लगी और अपनी आगे की शिक्षा भी पूरी की। इसके साथ ही उन्होंने ब्यूटीशियन और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स किया और प्रैक्टिस भी की लेकिन उनका मन अभिनय के सागर में ही गोते खा रहा था। उनकी परिवार ने उनके इस सपने को पूरा करने में उनकी पूरी सहायता की। शाहीन परवीन को जिम, योगा, कुकिंग, ट्रैवलिंग पसंद है। सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान उसके फेवरेट अभिनेता हैं। तो वहीं अभिनेत्री काजोल का अभिनय उन्हें पसंद है। शाहीन परवीन कहती हैं कि अगर आप में हुनर और लगन है तो उम्र और समय आपका रास्ता नहीं रोक सकता, आपको आपकी मंजिल जरूर मिलेगी। सपने देखो और उसे पूरा करने हौसला रखो। शाहीन ने बताया कि उसे भी अपनी मंजिल पाने के लिए कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन वह अपनी मंजिल की ओर पहला कदम रखने में सफल रही।

Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!
Operation Sindoor की गूंज सीजफायर के बाद भी जारी! वायुसेना का सख्त संदेश पाकिस्तान की नींद उड़ाने को काफी!

Back to top button