हरियाणा

अंबाला से इनेलो प्रत्याशी को प्रशासन ने भेजा नोटिस,जानिए कर दिया था

सत्य खबर,अंबाला ।                                                             

लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में अंबाला से इनेलो प्रत्याशी सरदार गुरप्रीत सिंह को एमसीसी के नोडल अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। प्रत्याशी को नोटिस का जवाब 30 मई को 11 बजे प्रस्तुत करने को कहा गया है।

एमसीसी नोडल अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि 25 मई मतदान के दौरान दोपहर बाद 3:31 बजे एडवोकेट सरदार गुरप्रीत सिंह सहोता के सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट के माध्यम से एक वीडियो पोस्ट की गई है। इसमें एक व्यक्ति को मोबाइल फोन से तकरीबन 17 सेकेंड की वीडियो में EVM मशीन का बटन दबाते हुए व VV पैट मशीन में मतदान करते हुए दिखाया गया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इस वीडियो पोस्ट पर कैप्शन ‘अम्बाला रचने जा रहा है इतिहास, अपने बेटे गुरप्रीत के साथ’ लिखकर अपलोड किया गया है, जोकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया गया है। आदर्श आचार संहिता की अवहेलना करने पर इनेलो प्रत्याशी के विरूद्ध नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के पूर्व आप इस सम्बन्ध में अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करें। अन्यथा नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में ला दी जाएगी।

करनाल के रहने वाले हैं गुरप्रीत सिंह

अंबाला लोकसभा प्रत्याशी गुरप्रीत सिंह गिल मूलरुप से करनाल के सेक्टर-14 के रहने वाले हैं। उनका करनाल में पेट्रोल पंप है। LLB करने के पश्चात पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में वकालत भी कर रहे है। अब गुरप्रीत गिल पंचकूला में ही रह रहे हैं। पार्टी के पदाधिकारियों के मुताबिक,गुरप्रीत गिल वकालत के साथ-साथ पार्टी के काम भी करते है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

अंबाला लोकसभा सीट पर गुरप्रीत सिंह का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया और कांग्रेस के वरूण मुलाना से था। इनेलो ने सिख वोट बैंक को देखते हुए यहां से एडवोकेट गुरप्रीत सहोता को टिकट दी थी।

Back to top button