हरियाणा

हरियाणा में आप के बाद कांग्रेसियों का ईवीएम पर पहरा

सत्य खबर, रोहतक ।     

रोहतक के जाट शिक्षण संस्थाओं में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जहां रोहतक जिले के चारों विधानसभा (रोहतक, महम, कलानौर व गढ़ी सांपला किलोई) की ईवीएम मशीने रखी गई हैं। इन स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों ने भी पहरा दे रहे है। कांग्रेसियों का कहना है कि ईवीएम मशीन (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कोई छेड़खानी ना हो, इसलिए वे गिनती तक यहां हर रोज 24 घंटे पहरा देंगे।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के गांव सांघी निवासी मंजीत व नवीन ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा के स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी रख रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली बार भी दीपेंद्र सिंह हुड्‌डा को गड़बड़ी करके हराया गया था। इस बार हर किसी ने पूरा मन लगाकर वोट डाले हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि ईवीएम सुरक्षित रहे। इसी उद्देश्य से वे 24 घंटे पहरा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वे ईवीएम के यहां स्ट्रांग रूम में रखने आने के समय ही आ गए थे। इसके बाद लगातार वे स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। वहीं निगरानी भी रख रहे हैं। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो उसका विरोध भी किया जाएगा। ताकि लोगों द्वारा दिए गए वोट के अनुसार विजेता का चयन हो। वोटों की गिनती पूरी नहीं होने तक वे पहरा देंगे।

Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?
Hisar News: हिसार यूनिवर्सिटी में मौत का खुलासा, क्या वाकई खुद जल गई थीं डॉक्टर भवना?

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस की टुकड़ी भी तैनात की गई है। ताकि कोई भी स्ट्रांग रूम तक ना पहुंच गए। इधर, सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को बाहर LED (लाइट एमिटिंग डायोड) पर दिखाई जा रही है।

Back to top button