हरियाणा

माडल दिव्या पाहुजा हत्या के मामले में पुलिस ने पेश की चार्जशीट,जानिए क्या है इसमें

सत्य खबर, सतीश भारद्वाज, गुरुग्राम ।                               गुरुग्राम में करीब 3 माह पहले हुए मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस ने 88 दिन बाद कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। चार्जशीट में दिव्या की नशे में हुई नोक-झोंक के दौरान होटल मालिक अभिजीत की तरफ से गोली मारकर हत्या करने की बात कही गई है।

हालांकि FIR में दिव्या की बहन ने गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के भाई ब्रह्म और उसकी बहन के भी हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था। हत्याकांड में शामिल 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

इसमें अब तक गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के परिवार की भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस टीम अपनी जांच पूरी करने के लिए दोनों को नोटिस देकर जांच में शामिल करेगी। उनकी तरफ से बयान दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस की जांच के दौरान होटल सिटी पॉइंट के संचालक विजय को भी नोटिस जारी किया गया है। उसकी तरफ से मौके पर पहुंची पुलिस टीम को गुमराह करने का आरोप है। पुलिस उसका भी बयान दर्ज करेगी। आरोप है कि अगर उसने जांच में पहले पुलिस टीम की मदद की होती तो दिव्या पाहुजा का शव शहर से बाहर न गया होता।

हत्याकांड के मास्टरमाइंड अभिजीत को महंगी कार और अवैध हथियार रखने का शौक था। उसका पीएसओ रोहतक का रहने वाला प्रवेश है। जिस पर रोहतक में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दिव्या हत्याकांड में प्रवेश को भी गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभिजीत ने जिस पिस्टल से दिव्या पाहुजा की हत्या की, वो प्रवेश ने ही उसे लाकर दी थी।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि उसे अवैध हथियार की सप्लाई आर्म्स तस्कर नदीम करता था। हत्याकांड में 7 लोगों की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल नदीम की गिरफ्तारी बची है। पुलिस टीम नदीम की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Back to top button