अली अशरफ फातमी ने नीतीश कुमार का छोड़ा हाथ
सत्य खबर/नई दिल्ली:
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मो. अली अशरफ फातमी ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अली अशरफ फातमी केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि अली अशरफ फातमी कल 20 मार्च को राजद में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले भी वह राजद के टिकट पर दरभंगा सीट से सांसद रह चुके हैं। मिथिलांचल की दरभंगा या मधुबनी लोकसभा सीट चाहते हैं.
अली अशरफ ने अपने इस्तीफे में क्या लिखा?
इस्तीफे में अली अशरफ फातमी ने लिखा, “नैतिक मूल्यों की रक्षा के लिए मैं प्राथमिक सदस्य के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड के सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं. कृपया इसे स्वीकार करें.” उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है. आपको बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नीतीश कुमार के पास है. कुछ दिन पहले ही ललन सिंह ने यह पद छोड़ा था और सीएम नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये.
इस्तीफे की क्या वजह हो सकती है?
आपको बता दें कि दरभंगा और मधुबनी लोकसभा सीट इस बार भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई है. ऐसे में अगर वह जेडीयू में रहते तो उन्हें यह सीट नहीं मिलती. ऐसे में अब चर्चा हो रही है कि इस्तीफा देने की मुख्य वजह यही है. पिछले सोमवार को ही एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है.
अली अशरफ फातमी ने 10वीं, 11वीं, 12वीं और 14वीं लोकसभा में दरभंगा सीट से जीत हासिल की थी. 2019 में राजद से उनके निलंबन का मुख्य कारण लालू परिवार के प्रति अनादर था। एक बार फिर ऐसा लग रहा है कि वह राजद के साथ जा सकते हैं.