सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज :An awareness program was organized under the Meri Mati Mera Desh campaign at Sri Chaitanya Techno School, Sector 83, Gurugram.
मानेसर नगर निगम क्षेत्र में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान की जानकारी देने के लिए श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल सेक्टर-83 में एक विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जानकारी सरपंच सुंदर लाल यादव ने एक जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी देने के लिए यातायात पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, प्रधानाचार्या शालू आहूजा व अध्यापक-अध्यापिकाओं की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम, यातायात नियमों, नशा मुक्ति तथा खेलकूद के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। साइबर क्राइम क्या होता है, साइबर क्राइम से बचने के उपाय तथा इनसे पीडि़त होने पर क्या करें, इसके बाद में जानकारी दी गई। यातायात पुलिस अधिकारी ने यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का प्रयोग करने से बचने और नशा करके वाहन ना चलाने की जानकारी दी गई। छात्रों के जीवन में खेलकूद के महत्व बताते हुए उन्हें खेलों के लिए भी प्रेरित किया गया। इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा कि दुर्घटनाओं से बचने के लिए हमें हर प्रकार के वाहनों को धीमी गति से और सही दिशा में चलाना चाहिए। गलत साइड हमेशा हादसों का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल में ऐसी शिक्षा दी जानी चाहिए, ताकि वे समाज में लोगों को जागरुक करें। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सही पालन करके हम हादसों को कम कर सकते हैं। प्रधानाचार्या शालू आहूजा ने बताया कि स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जाती हैं। स्कूल में गुणवत्तापूर्ण उत्कृष्ट शैक्षिक, बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक कौशल का विकास किया जाता है।
Also Read:नूह हिंसा के मुख्य आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़