गैंगस्टर की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या मर्डर केस में एक और आरोपी (युवती) गिरफ़्तार
सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में गत दिनों पूर्व गैंगस्टर रहे संदीप गाडौली की पूर्व गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा मर्डर मिस्ट्री में गुरुग्राम पुलिस ने एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने दवा पूजा मर्डर कांड में कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी अभिजीत, ओमप्रकाश व हेमराज को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था। इस मामले में एक महिला आरोपी को आज दिनांक 08.01.2024 को गुरुग्राम से पकड़ा है। आरोपी महिला की पहचान मेघा निवासी गांव मित्राऊ एक्सटेंशन नजफगढ़, दिल्ली जिसकी उम्र-20 वर्ष बताई गई है। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महिला ने दिव्या पाहुजा की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज एवं निजी सामान को छुपाने/फेंकने में मुख्य आरोपी अभिजीत की मदद की थी। उपरोक्त अभियोग में अब तक मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी युवती को आज माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से पूछताछ हेतु 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान इस युवती की इस घटना में संलिप्तता व हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज एवं निजी सामान बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
बता दे कि स्थानीय थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में गत दिनों एक सूचना होटल सिटी प्वाइंट नजदीक बस स्टैंड, गुरुग्राम में किसी महिला की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां पर ज्ञात हुआ की होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है। मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था जिसमें कई अहम सबूत और गैंगस्टरों के नाम सामने आए हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। अभी तक युवती की लाश पुलिस को नहीं मिली है, जबकि जिस गाड़ी में शव को ले जाया गया था। वह पंजाब से पुलिस ने बरामद कर ली है।