ताजा समाचार

शराब पर फैक्ट्री से ठेके तक रहेगी सरकार की नजर,जानिए क्या है प्लान

सत्य खबर, चंडीगढ़।

यमुनानगर-अंबाला में जहरीली शराब कांड से हुई 20 मौतों के बाद सरकार सख्त हो गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लगातार फैक्ट्री से लेकर दुकान तक शराब की बोतलों के पहुंचने की प्रक्रिया को रिव्यू कर रहे हैं। सोमवार को भी पंचकूला में एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की रिव्यू मीटिंग में डिप्टी सीएम ने शराब फैक्ट्री से लेकर गोदाम-दुकान तक बोतलें ट्रैक किए जाने के निर्देश दिए।

मीटिंग में उन्होंने डिस्टलरीज और शराब ठेकेदारों पर लगाए गए जुर्माने की बकाया राशि को भी जल्द से जल्द वसूलने की अधिकारियों को हिदायत दी। मीटिंग में दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि आबकारी विभाग में राजस्व की चोरी कतई सहन नहीं की जाएगी। डिस्टलरीज में शराब बनने से लेकर, गाड़ी में लोड होने और गोदाम तक पहुंचने में प्रत्येक पॉइंट पर बार-कोड की स्कैनिंग होनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने डिस्टलरीज में फ्लो-मीटर लगाने के बारे में आज फिर समीक्षा की। कहा कि इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

उन्होंने नियमों की अवहेलना करने वाले कुछ ठेकेदारों पर लगाई गई पैनल्टी के मामले में पूछताछ करते हुए कहा कि बकाया एरियर को जल्द से जल्द रिकवर किया जाए।

दुष्यंत चौटाला ने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ट्रैक एंड ट्रेस समेत अन्य नई तकनीकों के बारे में जिलों के DETC से भी फीडबैक लें और सकारात्मक फीडबैक मिलने पर पूरे स्टेट में लागू किया जा सकता है। हरियाणा की विभिन्न डिस्टलरीज से कई देशों को निर्यात की जाने वाली शराब तथा अल्कोहल के बारे में भी जानकारी ली और इस संबंध में उचित दिशा निर्देश दिए।

मीटिंग में विभाग प्रधान सचिव देवेंद्र सिंह कल्याण, आयुक्त अशोक कुमार मीणा, उपमुख्यमंत्री के OSD कमलेश भादू, आबकारी विभाग के कलेक्टर आशुतोष राजन के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

Back to top button