ताजा समाचार

हरियाणा में 13 और हलका प्रधानों की नियुक्ति

सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन में विस्तार करते हुए हरियाणा में हलका स्तर पर महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, सांसद दुष्यंत चौटाला, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी बांगड़, पार्टी के कोर कमेटी के सदस्यों और अन्य पदाधिकारियों ने विचार विमर्श के बाद सूची जारी की है। पार्टी ने 13 और विधानसभा क्षेत्रों में हलका प्रधानों के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें हलका स्तर पर पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

Haryana Weather Update: हरियाणा में 2 दिन रहेगी बादलवाई, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

READ THIS:- सांसद दुष्यंत चौटाला ने संभाला जेजेपी में पहला पद, बने दिल्ली इकाई के प्रभारी

जिनमें फिरोजपुर झिरका से शमशुदीन, महेंद्रगढ़ से संजीव तंवर, सफीदों से बलजिंदर शर्मा, अटेली से बिल्लू चेयरमैन, नांगल चौधरी से डीएन यादव, बहादुरगढ़ से संजय दलाल, पिहोवा से कुलदीप जख्वाला, नीलोखेड़ी से इंद्रजीत गोराया, अंबाला कैंट से श्रवण सिंह, घरौंडा से राजपाल कैमला, असंध से धर्मबीर पाढा, नूंह से आस मोहम्मद, गुरुग्राम से रविंद्र कटारिया शामिल है। इसके साथ ही जननायक जनता पार्टी ने कुछ 68 विधानसभा क्षेत्रों के हलका प्रधानों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि बाकी हलकों के प्रधान भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

Maruti Suzuki Plant: हरियाणा के युवाओं की होगी बल्ले बल्ले, इस जगह शुरू होने जा रहा मारुति का नया प्लांट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button