हरियाणा

अरविन्द शर्मा और दीपेंद्र हुड्डा जसबीर कॉलोनी में आ कर पानी पी कर दिखाए, वोट ले जाए – नवीन जयहिंद

सत्य खबर 

मंगलवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के टेंट में जसवीर रोहतक के जसवीर कॉलोनी के सैकड़ो महिलाएं और बुजुर्ग उनके घरों मे आ रहें गंदे पानी की शिकायत को लेकर उनके पास पहुंचे।

जसबीर कॉलोनी की महिलाओं ने बताया कि वह पिछले 5 साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। न पार्षद, मेयर, विधायक और ना ही सांसद ने उनकी समस्या को सुना और न ही कोई समाधान किया। जसबीर कॉलोनी की एक महिला ने बताया कि पिछले 1 महीने से उनकी कालोनी में पानी तक नहीं आ रहा है जब 1 महीने बाद पानी आया तो सीवर का पानी उनके घरों में आने लगा। इस पानी में इतनी बदबू आ रही है कि उनका घरों में रहना तक मुहाल हो गया है । आखिर में परेशान होकर वह अपनी गुहार नवीन जयहिंद के पास लेकर आई है।

इस मौके पर नवीन जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह पहले भी प्रदेश की पानी की समस्या को उठा चुके हैं। आज उनके पास रोहतक के जसवीर और कबीर कॉलोनी की महिलाएं अपने घरों में आ रहे गंदे पानी की समस्या को लेकर आई है। जो गंदा पानी कॉलोनी वासी पी रहे हैं वहीं पानी अगर चुनाव में खड़े नेता पीकर दिखा दे तो सभी कॉलोनी वासियों उन्हे वोट देंगे। पिछले 5 साल से उनकी कॉलोनी की किसी नेता ने सुध तक नहीं ली सड़क खराब पड़ी है थोड़ी सी बारिश में सीवरेज ठप्प हो जाते हैं और आज वही नेता घर घर वोट मांगते फिर रहे हैं

जयहिंद ने कहा कि जगह- जगह कार्यक्रम करने वाले अरविन्द शर्मा और दीपेंद्र हुड्डा का कॉलोनीवासी खुद कार्यक्रम करवाएंगे, फूल- माला भी पहनाएंगे, लड्डू भी खिलाएंगे और वोट भी देगें लेकीन इनके घर का पानी पीना पड़ेगा।

जयहिंद ने बताया कि ये कॉलोनियां कोई अवैध नही है । यहां रह रहे लोग टैक्स भी भरते हैं और वोट भी डालते हैं। अगर इन नेताओं को इन लोगों की वोट चाहिए तो उनकी समस्या का समाधान भी करना होगा। जनता की समस्या का समाधान करना सांसद, विधायक, पार्षद और अधिकारियों की जिम्मेदारी है, वे जनता पर कोई एहसान नहीं कर रहे .

जयहिंद ने कहा कि क्या इन नेताओं के पास डीसी साहब का नंबर नहीं है जो समस्या का समाधान करवा सके। हमारे द्वारा उठाई किसी भी प्रकार की जन समस्या का तुरन्त समाधान करवाते है । या तो पक्ष व विपक्ष ने नेताओं की नियत में खोट है जो लोगों की समस्याओं को डीसी साहब तक नहीं पहुंचाते या फिर इनके पास डीसी का नंबर नहीं है । नम्बर तो हम देदेगें अगर नहीं है तो।

जयहिंद ने मौके पर ही रोहतक डीसी को समस्या से अवगत कराया और डीसी ने स्वम अपनी देखरेख में एक स्पेशल टीम भेजने का आश्वासन दिया ।साथ ही कहा कि जल्द से जल्द कॉलोनीवासियों को साफ पानी मिलना शुरु हो जायेगा और कमी को दुरुस्त किया जायेगा।

Back to top button