हरियाणा

अश्वनी ने प्रदेशस्तरीय थ्रो बॉल में झटका गोल्ड

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल क गांव बिटानी के युवा खिलाड़ी अश्वनी सैनी ने प्रदेशस्तरीय थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। सोमवार के गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने अश्वनी का फूलों व नोटों की मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। अश्वनी को खुली जीप में बैठाकर गांव में लाया गया। अपनी जीत पर अश्वनी सैनी ने कहा कि इस मेडल को वे अपने माता-पिता व कोच को समर्पित करते हैं तथा भविष्य में भी ओर ऊर्जा के साथ खेलते हुए प्रदेश और क्षेत्र का नाम रोशन करने का प्रयास करता रहुंगा।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

अश्वनी के पिता कप्तान सैनी अपने बेटे की उपलब्धि पर काफी खुश दिखाई दिए और इस अभूतपूर्व स्वागत के लिए ग्रामीणों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे अश्वनी को खेलों में आगे बढऩे के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से जिला भाजपा मीडिया प्रभारी रणबीर सिन्धु, जिला पार्षद ऋषि बूरा, बलवंत पांचाल, सरपंच सीमा देवी, राजेश कुमार, बलजीत, चैन सिंह, सोनू व कप्तान सहित काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button