सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के सफीदों-असंध मार्ग पर मलिकपुर मोड के पास कई युवकों ने एक युवक से मोटरसाइकिल छीन ली। मिली जानकारी के अनुसार सफीदों-असंध मार्ग पर घनश्याम व उसका साथी रवि मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि अचानक से उनके सामने एक लडक़ा आगे आया और बाइक को रोक लिया। इतने में उसके 3-4 अन्य साथी आ गए और बाइक को लेकर छिनकर भाग गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Aluminium scrap remelting process Scrap aluminium recycling plant Metal reclamation and recycling solutions