Atal Bihari Vajpayee death anniversary: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने किया नमन
Atal Bihari Vajpayee death anniversary: आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जगदीप धनखड़ और राजनाथ सिंह ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ‘सदैव अटल’ जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी नेताओं ने प्रार्थना सभा में की शिरकत
वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर आयोजित प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए ‘सदैव अटल’ स्मारक पर उपस्थित रहे। बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया, “पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, हमारे प्रेरणास्रोत, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।”
अमित शाह ने कहा – अटल जी ने देश को मजबूत किया
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को रणनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया। देश में जब भी राजनीतिक शुद्धता, राष्ट्रीय हित के प्रति निष्ठा और सिद्धांतों के प्रति दृढ़ता की बात होगी, अटल जी को याद किया जाएगा। एक ओर उन्होंने बीजेपी की स्थापना के माध्यम से राष्ट्रीय हित की विचारधारा को लोकप्रिय बनाया, वहीं प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को रणनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत किया। शाह ने ट्वीट किया, “मैं भारत रत्न से सम्मानित अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
ग्वालियर में हुआ था वाजपेयी का जन्म
1924 में जन्मे वाजपेयी दशकों तक बीजेपी का चेहरा रहे और गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री थे। वाजपेयी 16 मई 1996 से 1 जून 1996 और फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। उन्होंने 1977 से 1979 तक प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की कैबिनेट में विदेश मंत्री के रूप में भी सेवा दी। उनका निधन 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ।