पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल? शाजापुर में हुए पथराव का मामला
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बीते दिनों पथराव की घटना सामने आई थी ।जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के मकान पर जेसीबी चला दी गई। साथ ही एफआईआर दर्ज करके पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर कुछ कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले की शिकायत पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से करते हुए कहा कि एक तरफा कार्रवाई बीजेपी के दबाव में पुलिस ने की है ,हमारी ओर से जो विषय रखा गया था उस पर सुनवाई नहीं की गई ,ऐसे में आपसे हम मदद चाहते हैं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इधर से कहा कि यदि आपके पास फोटो वीडियो या कुछ और जानकारी है तो आप मेरे निवास पर भिजवा दीजिए वहां आपको मेरे प्रतिनिधि मिलेंगे मैं इस मामले को दिखाता हूं और चीफ मिनिस्टर से भी बात करूंगा ,,चीफ मिनिस्टर को चिट्ठी लिखूंगा । कांग्रेस नेता कार्यकर्ता व दिग्विजयसिंह की बातचीत यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया ।हालांकि सत्य खबर द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जाती है ऑडियो में आवाज दिग्विजय सिंह की है या किसी और की ,लेकिन हाल फिलहाल मध्य प्रदेश में इस ऑडियो को बीजेपी के नेता कार्यकर्ता सुनकर बता रहे हैं कि कांग्रेस की क्या मंशा है ऑडियो सुनकर समझ में आता है।