हरियाणा

बेक्रिंग न्यूज : हरियाणा भाजपा विधायक की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

सत्य खबर, फरीदाबाद ।

फरीदाबाद में भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता की थर्माकोल बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर रहे 2 मजदूर आग से झुलस गए। दोनों को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

आग की सूचना के बाद विधायक नरेंद्र गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मौके पर पहुंचे है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

सेक्टर-24 स्थित फैक्ट्री में काम करने वाली महिला आशा देवी ने बताया कि रविवार को वह फैक्ट्री में मौजूद थी। अचानक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते फैक्ट्री में आग फैल गई। बिजली चले जाने से अंदर अंधेरा हो गया। वह किसी तरह दीवार पकड़कर बाहर निकली। जिस समय आग लगी, फैक्ट्री में करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे। जिनमें से 2 आग से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

फैक्ट्री के पड़ोस में काम करने वाले रंजन कुमार ने बताया कि अचानक फैक्ट्री ने काला धुआं निकलना शुरू हो गया। आसपास के इलाके में अंधेरा छा गया। फैक्ट्री में कितने मजदूर और फंसे है, इसका पता लगाया जा रहा है।

Back to top button