वायरल

Bhojpuri Video: कभी नहीं देखा होगा खेसारी और आम्रपाली का ये जबरदस्त रोमांस, सीन देख छूट जाएंगे पसीने

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के करोड़ों फैंस है। जब भी आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर आती है फैंस हाथों वीडियो को वायरल कर देते हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की खूबसूरती के करोड़ों फैंस है। जब भी आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी पर्दे पर आती है फैंस हाथों वीडियो को वायरल कर देते हैं। लेकिन इस बार निरहुआ नहीं बल्कि खेसारी लाल यादव के साथ लोग उनकी जोड़ी को बहुत पसंद कर रहे हैं।

फिल्‍म ‘डोली सजा के रखना’ में दोनों ने कमाल का काम किया है। इसी फिल्‍म का एक बेजोड़ गाना है ‘भतार ला अवतार’, जिसमें आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव का डांस आपको दीवाना बना देगा।

Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे को मरून साड़ी में देख रोमांटिक हुए निरहुआ, देखें रोमांस भरा वीडियो

यूट्यूब पर ‘एसआरके म्‍यूजिक’ ने इस गाने का फुल वीडियो 2022 में ही रिलीज किया था। गाने में आम्रपाली दुबे थाई स्‍ल‍िट गाउन में नजर आ रही हैं। उनका यह मॉर्डन अवतार और उनकी खूबसूरती देख खेसारी फिदा हैं। वह उन पर डोरे ला रहे हैं। खेसारी जहां आम्रपाली को इस गाने में ‘चमत्‍कार’ बता रहे हैं, वहीं आम्रपाली भी खुली चुनौती दे रही हैं कि चाहे वह कितना भी आगे-पीछे कर लें, वह उनके हाथ नहीं आने वाली हैं। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 89 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Amrapali–Nirahua Romance: निरहुआ और आम्रपाली ने किया पलंगतोड़ रोमांस, रोमांटिक सीन देख छूट जाएंगे पसीने

Bhatar La Avatar एक रोमांटिक के साथ ही डांस सॉन्‍ग भी है। इसे खेसारी लाल यादव ने श‍िल्‍पी राज के साथ मिलकर गाया है। गीत के बोल विजय चौहान ने लिखे हैं, जबकि इसका म्‍यूजिक आर्या शर्मा ने कम्‍पोज किया है। राइटर-डायरेक्‍टर रजनीश मिश्रा की इस फिल्‍म में खेसारी और आम्रपाली दुबे के अलावा रक्षा गुप्‍ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधरी, अख‍िलेश कुमार, बीना पांडेय, दीक्षा और फलक नाज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button