सत्य ख़बर पानीपत,Bhupendra Singh Hooda reached the house of martyr Major Ashish Dhaunchak to pay tribute.
18 सितंबरः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
Also read : हरियाणा: इंस्टाग्राम के एक मैसेज ने इस दंपति के जीवन में घोला जहर
हुड्डा ने कहा कि मेजर आशीष जैसे वीर सैनिकों की बदौलत आज देश सुरक्षित है। उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है जिसके लिए देश हमेशा उनका और उनके परिवार का ऋणी रहेगा। पूरे देश को मेजर आशीष पर गर्व है और देश आज दुख की इस घड़ी में शहीद के परिवार संग खड़ा है।