ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: ACB की बड़ी कार्रवाई, आरोपी को रिश्वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज दिनांक 03.03.2025 को आरोपी राजेश, प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला अदालत, करनाल को 800/-रू. (आठ सौ रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते हुडडा पार्क सैक्टर-12, करनाल से रंगे हाथो गिरफतार किया।

ए.सी.बी. की करनाल टीम ने आज दिनांक 03.03.2025 को आरोपी राजेश, प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला अदालत, करनाल को 800/-रू. (आठ सौ रूपये) नकद बतौर रिश्वत राशी लेते हुडडा पार्क सैक्टर-12, करनाल से रंगे हाथो गिरफतार किया।

शिकायतकर्ता श्री सागर निवासी मकान न0 718 गली न0 08 हांसी रोड, करनाल द्वारा ए.सी.बी. करनाल को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया गया कि वह प्रदीप वोहरा, वकील चैम्बर नं0 117, जिला कोर्ट, करनाल के पास बतौर मुशी के रूप में कार्य करता है। प्रीतम सिंह बनाम नरेन्द्र सिंह वगैहरा मामला जो माननीय न्यायालय, सिविल जज जुनियर डिविजन, करनाल में लम्बित है।

Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर
Jyoti Malhotra News: पाक दूतावास से जुड़ी ज्योति की हर जानकारी मोबाइल में मौजूद, जांच एजेंसियों की नजर

इस केस की पैरवी प्रदीप वोहरा वकील द्वारा की जा रही है। इस केस मे प्रतिवादियों को सम्मन तामिल करवाने की ऐवज में उपरोक्त आरोपी राजेश, प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला अदालत करनाल द्वारा उससे 800/- रू. (आठ सौ रूपये) की मांग की जा रही है।

शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुये ए.सी.बी, करनाल की टीम द्वारा आरोपी राजेश प्यादा कार्यालय सम्मन शाखा, जिला अदालत करनाल को शिकायतकर्ता सागर उपरोक्त से बतौर रिश्वत राशी 800/-रूपये (आठ सौ रूपये) नकद लेते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया तथा आरोपी राजेश उपरोक्त के विरूद्व थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, करनाल में अभियोग दर्ज किया गया है। यह पूरी कार्यवाही गवाहो के समक्ष पूरी पारदर्शिता के साथ की गई तथा इस कार्यवाही में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 105 का भी पालन किया गया है।

Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा
Ram Chander Jangra News: पहलगाम आतंकी हमले पर सांसद का अजीब तर्क, बोले बहादुरी दिखाते तो बदल जाता नतीजा

Back to top button