ताजा समाचार

भोपाल में हो रही कांग्रेस प्रत्याशियों की बड़ी बैठक, क्या सच में गिरफ्तार होने अक्षय बम ?

सत्य खबर , भोपाल , श्रुति घुरैया : 

मध्यप्रदेश के भोपाल में आज कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों की बड़ी बैठक हो रही है। बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल है। वही पूर्व सीएम और राजगढ़ प्रत्याशी दिग्विजय सिंह आज पटना के दौरे पर हैं। यही वजह रही की वे मीटिंग में वर्चुअली जुड़े हैं।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

आज हो रही कांग्रेस की बैठक में 4 जून को होने वाली काउंटिंग को लेकर कांग्रेस वर्कर किस तरह से काम करेंगे, उसे लेकर बड़े निर्णय होंगेकांग्रेस वर्कर किस तरह से काम करेंगे, उसे लेकर बड़े निर्णय होंगे। साथ ही अनुमान है की पार्टी से कांग्रेस के साथ गद्दारी करने वालों को कैसे सबक सिखाया जाए, पर भी रणनीति बन सकती है।

बैठक से पहले कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की ‘छिंदवाड़ा में बीजेपी ने प्रशासन, पैसे और बेईमानी की कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जनता गद्दारों को अच्छा सबक सिखाएगी।’ वही अक्षय बम को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस का विश्वास तोड़ा है। इंदौर में अक्षय बम को परिणाम भोगना पड़ेंगे। न्यायपालिका ने संज्ञान लेकर 307 धारा लगाई है। गिरफ्तार होना पड़ेगा।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

Back to top button