हरियाणा

बड़ी खबर : हरियाणा के किसानों का ऐलान निकलेगा टै्रक्टर मार्च,जानिए कब और कहां

सत्य खबर, चरखी दादरी ।
एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठन एक बार फिर से एकजुट होने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर चरखी दादरी में विभिन्न किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने सोमवार को मीटिंग करते हुए दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने पर मंथन किया।

किसान संगठनों के अलावा खाप पंचायत व मजदूर संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सरकार के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया और 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने के अलावा आंदोलन शुरू करने पर विचार-विमर्श किया गया।

बता दें कि किसान संगठनों द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश में दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में दादरी में किसान सभा के प्रधान रणधीर कुंगड़ की अगुवाई में कई किसान संगठनों के अलावा फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार और अन्य संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

यहां किसानों ने केंद्र सरकार पर किसानों की मांगें को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया। कहा कि अब किसान दोबारा से किसान आंदोलन शुरू करेंगे। जरूरत पड़ी तो फिर से दिल्ली बार्डर पर डेरा डालकर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

मीटिंग के बाद किसान सभा प्रधान रणधीर कुंगड ने बताया कि किसान आंदोलन फिर से शुरू होगा, आंदोलन को लेकर किसान संगठनों की मीटिंग में निर्णय लिया है। पंचायत खापों के सहयोग से किसान आंदोलन का आगाज किया जाएगा। इसी कड़ी में जहां 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।

वहीं संयुक्त किसान मोर्चा 16 जनवरी को पंजाब के जालंधर में आंदोलन पर मंथन करेगा। एसकेएम के आह्वान पर किसान अपने आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे।

Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम
Haryana: ममता को डुबोया अंधविश्वास ने – तांत्रिक के कहने पर मां ने किया रोंगटे खड़े कर देने वाला काम

Back to top button