राष्‍ट्रीय

Bihar: ‘भारतीय गठबंधन सरकार बनी, हमें एक करोड़ सरकारी नौकरियाँ देंगे’, Tejashwi Yadav ने ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया

Tejashwi Yadav: Bihar के पूर्व उपमुख्यमंत्री Tejashwi Yadav ने शनिवार (13 अप्रैल) को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘परिवर्तन पत्र’ जारी किया. Tejashwi Yadav ने कहा कि हमारी सोच Bihar का भला करने की है, हम जो कहते हैं वो करते हैं. उन्होंने 24 बदलावों के साथ पत्र जारी किया. कहा कि केंद्र में इंडिया एलायंस की सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ सरकारी नौकरियां दी जायेंगी.

‘देश में खाली हैं 30 लाख सरकारी पद’

Tejashwi Yadav ने कहा कि हमने 17 महीने में पांच लाख सरकारी नौकरियां दीं. जाति आधारित जनगणना करायी गयी. हमने IT नीति और खेल नीति पूरी की। हमने अच्छे खिलाड़ियों को नौकरी देने का बीड़ा उठाया. Tejashwi ने कहा कि हम सोच रहे थे कि 2024 के चुनाव में हम Bihar की जनता के लिए क्या नया लेकर आएंगे. पूरे देश में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं, उन्हें भरा जाएगा.

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

’15 अगस्त से मिलेगी बेरोजगारी से मुक्ति’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान Tejashwi Yadav ने BJP पर हमला बोला है. कहा कि BJP ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था। Tejashwi ने कहा कि 15 अगस्त से देश को बेरोजगारी से मुक्ति मिलनी शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि Bihar को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा. हमारी सरकार बनी तो हम Bihar में अलग से विशेष पैकेज देंगे. एक लाख साठ हजार करोड़ का पैकेज देंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में चार हजार करोड़ रुपये दिये जायेंगे.

इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पत्र जारी कर कहा कि वह दस फसलों पर MSP देंगे. स्वामीनाथन रिपोर्ट पूरे देश में लागू की जाएगी. अग्निवीर योजना बंद कर दी जाएगी और ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अर्धसैनिक बलों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। Bihar में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पूर्णिया, गोपालगंज, भागलपुर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में नये हवाई अड्डे बनाये जायेंगे.

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Tejashwi Yadav ने मंडल आयोग की बाकी सिफारिशों को भी लागू करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि Bihar में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाया जायेगा.

Back to top button