राष्‍ट्रीयहरियाणा

आज टूट सकता है BJP-JJP गठबंधन , BJP ने बुलाई विधायक दल की बैठक

BJP-JJP alliance may break today, BJP called emergency meeting of legislature party in Chandigarh

सत्य खबर, चंडीगढ़।जिसका डर था वही होने वाला है चुनाव के एन वक्त पर बीजेपी जेजेपी का गठबंधन टूटने वाला है लोकसभा में जेजेपी को टिकट न देकर गठबंधन तोड़ने पर उतारू बीजेपी, बीजेपी ने रातों-रात चंडीगढ़ में बुला ली सभी विधायकों की बैठक निर्दलीय विधायकों को भी बैठक में बुलाया, टूट सकता है गठबंधन

पिछले 4 साल से जिस बात की संभावनाएं जताई जा रही थी वह वक्त शायद अब आ गया है। अब बीजेपी और जेजेपी का हरियाणा का गठबंधन भी टूट सकता है। बीजेपी ने इसके लिए तैयारी भी कर दी हैं।

बीजेपी ने रातों-रात अपने विधायकों के साथ-साथ निर्दलीय विधायकों की भी बैठक बुलाई है। अब आप सोच रहे होंगे की रातों-रात ऐसा क्या हो गया कि भाजपा ने गठबंधन तोड़ने की बात सोच ली। दरअसल लोकसभा में जेजेपी को सीट देने से भाजपा द्वारा इनकार कर दिया गया है। कल दुष्यंत चौटाला की अमित शाह के साथ जो बैठक हुई उसके बाद भाजपा ने एकदम से राजनीतिक हल चलें बढ़ा दी हैं। जिनका साफ संदेश है कि हरियाणा भाजपा केंद्र को साफ संदेश देना चाहती है कि दुष्यंत चौटाला के बिना भी सरकार चलाई जा सकती है। यही वजह है भाजपा ने अपने सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई है। निर्दलीय विधायकों को भी इसलिए शामिल किया गया है कि केंद्र को हरियाणा में अपना बहुमत दिखाया जा सके। सूत्र बताते हैं कि दुष्यंत चौटाला ने कल अमित शाह से हरियाणा में अपने लिए एक सीट की मांग की थी इसके बाद उन्होंने कहा था की सोच विचार कर बताएंगे। और उसके तुरंत बाद हरियाणा में भाजपा के विधायकों के आपात बैठक इस बात का साफ संकेत करती है कि भाजपा दुष्यंत चौटाला को सीट देने के मूड में नहीं है बल्कि गठबंधन भी तोड़ सकती है।

हरियाणा विधायक दल की इस बैठक के बाद क्या निर्णय होता है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन अभी यह समय जेजेपी के लिए टेंशन वाला समय है।

Back to top button