हरियाणा

रोहतक से भाजपा उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद शर्मा को करना पड़ा किसानों के विरोध का सामना

सत्य खबर, रोहतक । 

रोहतक में भाजपा के उम्मीदवार डॉ. अरविंद शर्मा का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान किसानों ने अरविंद शर्मा को काले झंडे दिखाए। जिस कारण उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। वहीं कार्यक्रम के दौरान विरोध कर रहे किसानों व भाजपा समर्थकों में जमकर हंगामा भी हुआ।

विरोध के कारण सांसद को अपना भाषण बंद करके कार्यक्रम से वापस लौटना पड़ा। डॉ. अरविंद शर्मा का गांव सैमाण व गांव भैणी सुरजन (बड़ाली) में विरोध किया गया है। इससे पहले उनका रोहतक लोकसभा के कोसली हलके में भी विरोध हुआ था।

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें
Haryana Weather: हरियाणा में मौसम बदलेगा रंग, गर्म हवाओं की जगह लेंगी उत्तरी ठंडी बयारें

आपको बता दें कि, डॉ. अरविंद शर्मा गांव सैमाण व गांव भैणी सुरजन में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने विरोध किया और मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम स्थल में घुसने को लेकर धक्का-मुक्की भी हुई। आयोजक व भाजपाई विरोध करने वालों को रोकते रहे, लेकिन उनकी एक नहीं चली। इधर, कार्यक्रम के दौरान जब डॉ. अरविंद शर्मा अपना भाषण दे रहे थे तो किसानों ने उनका विरोध आरंभ कर दिया। दोनों तरफ से तनातनी का माहौल भी बन गया और धक्का-मुक्की हुई। क्योंकि भाजपा समर्थन किसानों को विरोध करने से रोक रहे थे।

अन्य उम्मीदवारों का भी हो चुका विरोध

भाजपा के कई उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। सोनीपत के भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली को भी रविवार को गांव रोहणा में विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने गांव में उनको काले झंडे दिखाए। बाद में चौपाल में चल रहे कार्यक्रम में भी उनको भाग लेने से रोका गया। इसके अलावा हिसार में रणजीत चौटाला, जजपा नेता एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, सिरसा के अशोक तंवर भी चुनाव प्रचार में लगातार अपने हलकों में विरोध झेल रहे हैं।

Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर
Haryana News: हरियाणा के पानीपत में मासूम की दर्दनाक मौत, पानी समझकर पी गया टॉयलेट क्लीनर

Back to top button