ताजा समाचार

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में लोकसभा सीटों को लेकर हुआ बटवारा

सत्य खबर, नई दिल्ली।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी से सीटों का समझौते होने के बाद कांग्रेस की दिल्ली में आम आदमी पार्टी से भी डील लगभग तय है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पार्टियों में गठबंधन पर बातचीत अंतिम दौरे में है. आप-कांग्रेस में सीटों सहमति बन गई है. केजरीवाल की पार्टी 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली की साउथ ,नॉर्थ वेस्ट ,नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली पर आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार सकती है. वहीं, चांदनी चौक, ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ सीट पर कांग्रेस पर लड़ सकती है.

इन राज्यों में क्या बनेगी बात?

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

दिल्ली में आप और कांग्रेस के बीच सीटों पर सहमति बन गई है, उधर गुजरात में भी दोनों के बीच गठबंधन हो सकता है. कांग्रेस ने गुजरात में भरूच समेत 2 से 3 तीन सीटें आप को देने का मन बनाया है. वहीं, हरियाणा और असम में कांग्रेस का आप को एक सीट देने का प्रस्ताव है. गोवा में आप साउथ गोवा सीट चाहती है, लेकिन वहां से कांग्रेस का सीटिंग एमपी है. ऐसे में उसने ये सीट देने से मना कर दिया है.

पंजाब में अलग-अलग 

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पंजाब में बात नहीं बन पाई. दोनों पार्टियां अकेले चुनाव लड़ेंगी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने पारंपरिक राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की अकड़ पूरी तरह से खत्म कर दी है और थोड़ी बहुत जो रह गई है वो इस लोकसभा चुनाव में तब खत्म हो जाएगी, जब आम आदमी पार्टी सभी सीटें जीतेगी.

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

उधर, हाल में आप ने असम में अपने तीन लोकसभा उम्मीदवार घोषित किए थे. साथ ही आप के संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि सीट शेयरिंग को लेकर हम कांग्रेस से बातचीत कर-कर के थक गए थे. आप ने डिब्रूगढ़ से मनोज धनोहर, गुवाहाटी से भावेन चौधरी और सोनितपुर से ऋषि राज को उम्मीदवार बनाया है.

Back to top button