ताजा समाचार

हरियाणा में कार चालक युवती ने स्कूटी सवार दो युवतियों को कुचला, एक की मौत

सत्य खबर ,चंडीगढ़। 

यमुनानगर में कार सीख रही युवती ने स्कूटी सवार युवतियों को कुचल दिया। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, जबकि उसकी फ्रेंड घायल हो गई। युवती ने कार सीखते हुए ब्रेक पर पैर रखने के बजाय रेस पर पैर रखा दिया। जिससे कार आगे की तरफ भागी और स्कूटी को टक्कर मार दी।

 

मृतका की पहचान न्यू हमीदा निवासी सोनिया (20) के रूप में हुई है। वह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उसकी सहेली मानसी गांधी नगर की रहने वाली है। पुलिस ने कार ड्राइवर युवती पर केस दर्ज कर लिया है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

 

मानसी ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह महाराणा प्रताप चौक स्थित होम एकेडमी में सरकारी नौकरी के एग्जाम की तैयारी कर रही है। यहां उसके साथ सोनिया भी पढ़ती है। बुधवार (21 फरवरी) दोपहर को दोनों एक्टिवा पर अपने किसी काम से शास्त्री काॅलोनी जा रहीं थीं। एक्टिवा सोनिया चला रही थी, वह पीछे बैठी थी।

 

शास्त्री कॉलोनी के केशव पार्क के पास स्विफ्ट कार स्पीड में आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। वह उछलकर गिर गई, जबकि सोनिया को टक्कर लगने से सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़े-दौड़े उनके पास आए और उन्होंने सोनिया को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सोनिया को मृत घोषित कर दिया।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

 

 

मानसी ने बताया कि कार युवती चला रही थी। उसके साइड में एक युवक बैठा हुआ था। युवती उससे कार चलाना सीख रही थी। उनकी स्कूटी को सामने देख युवती ने ब्रेक पर पैर रखने के बजाए रेस पर पैर रख दिया।

Back to top button